भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कोविड-19 के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की कठिन अवधि के दौरान जन-धन खातों से निकासी के लिए शेड्यूल तैयार किया है। लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई नकदी की किल्लत को कम करने के प्रयासों के तहत खातों से निकासी के लिए बैकों के बाहर भीड़ ना लगे और सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके, इसके लिए बैंक ने शेड्यूल तैयार किया है। एसबीआई ने लाभार्थियों से यह भी निवेदन किया है कि वे जहां तक संभव हो सके, वहां तक 2,000 रुपये तक की निकासी अपने निकटतम एटीएम या बैंक मित्र पर जाकर ही करें और ब्रांचों पर भीड़ नहीं लगाएं। बता दें कि इस समय किसी भी बैंक के एटीएम से निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
महिलाओं के जन-धन खातों में शुक्रवार को 500 रुपये की पहली किस्त डाली गई है। लॉकडाउन के दौरान गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में की गई घोषणा के तहत यह पहली किस्त महिलाओं के जन-धन खाते में डाली जा रही है। सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि सभी महिला जन-धन खातों में तीन महीने तक 500 रुपये प्रति माह डाले जाएंगे।
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उन सभी महिला लाभार्थियों के खाते में अगले 3 माह तक रु 500 प्रतिमाह भेजे जाएँगे।— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 4, 2020
आशा करते हैं कि यह पहल आप सभी के लिए लाभकारी साबित होगी।
हमें आपकी और आपकी सुरक्षा का ख्याल है ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://t.co/0GTmKe5A35 pic.twitter.com/Kx4OyVdaQ7
COMMENTS