दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (29 मई) को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में बताया जा रहा है। राष्ट्रूय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रात 9 बजकर 8 मिनट पर हरियाणा के रोहतक में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है।
कोरोना लॉकडाउन में दिल्ली एनसीआर में पांच बार भूकंप आ चुकी है। इससे पहले पिछले महीने दिल्ली में दो दिनों में लगातार दो भूकंप के हल्के झटके आए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने पहले भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी थी। वहीं, दूसरे दिन भूकंप 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
COMMENTS