कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ‘यूजीसी’ ने नए सत्र के आरंभ होने के साथ विश्वविद्यालयों को परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा का समय कम करने को कहा गया है। यूजीसी ने कहा कि तीन घंटे के बजाए छात्रों की परीक्षा दो घंटे की कराई जाए। इससे एक दिन में तीन पालियों में परीक्षा कराई जा सकती है। प्राविधिक विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन की समीक्षा के लिए कमेटी गठित की है।
एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक यूजीसी ने परीक्षा का समय कम करने के निर्देश इसलिए दिए है कि छात्रों की परीक्षाएं जल्दी समाप्त हो जाए। उनका रिजल्ट भी समय से घोषित किया जा सकें। खासकर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा जल्दी माप्त करने के निर्देश है। गाइडलाइन के अनुसार तीन घंटे का पेपर दो घंटा का करने की बात कहीं गई है। इससे एक दिन में तीन पालियों में परीक्षा हो जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालयों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह परीक्षा का लम्बा कार्यक्रम न बनाए। बीस दिन परीक्षा कार्यक्रम बनाने के बजाए उसे दस दिन में कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के अनुसार इससे परीक्षा जल्दी समाप्त होंगी और रिजल्ट भी समय से घोषित हो जाएगा।
COMMENTS