एक दिन पहले सोना सस्ता होने के बाद फिर महंगा हो गया है। आज यानी मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में औसतन 267 रुपये की तेजी आई है। मंगलवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 47314 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के रेट में भी बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी भी 630 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है। बता दें सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी नहीं लगा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 23 कैरेट सोने का दाम आज 266 रुपये चढ़कर 47125 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है तो वहीं 22 कैरेट सोना 43340 रुपये के रेट से बिक रहा है, जबकि 18 कैरेट सोने का मूल्य 35486 रुपये है।
COMMENTS