पर्थ.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम वाका की उछाल भरी पिच
पर भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करने की कोशिश करेगी। 12 जनवरी को सीरीज के
पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस बयान से टीम इंडिया पर
मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की।
फिंच का पूरा स्टेटमेंट और इसलिए भारत के लिए नई रहेगी वाका की पिच...
- वाका पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे साल 2004 में खेला था। तब से लेकर अब तक पिच में काफी बदलाव आ गया है।
- फिंच ने कहा, पिछले कुछ सालों में पर्थ की विकेट में बदलाव आया है।
मुझे नहीं लगता कि अभी भी पिच पहले जैसी है और इसलिए इसपर जो अतिरिक्त उछाल
होगा उसका फायदा उठाकर हम भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं।
- हमारी कोशिश रहेगी कि हम पहले ही घंटे से टीम इंडिया पर दबाव बना दें जिससे मैच जीतने में आसानी हो।
- फिंच ने ये भी कहा कि भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं
लेकिन साथ ही रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली जैसे अनुभवी भी हैं जो
यहां की परिस्थितियों में खुद को आसानी से ढाल सकते हैं।
COMMENTS