सलमान खान के भाई एक्टर अरबाज़ खान ने मलाइका अरोरा से 2016 में तलाक ले लिया था। इसके बाद मलाइका तो अपनी गर्लगैंग में खुश रहने लगीं और अरबाज़ को भी एक गर्लफ्रेंड मिल गई। अरबाज़ की यह गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियन हैं।
लंबे समय से अरबाज़ और जॉर्जिया के बारे में बी-टाउन में चर्चा चल रही है। वे पब्लिकली भी कभी-कभी सामने आ जाते हैं। वहीं अरबाज अपने बेटे अरहान खान को भी उनसे मिलवा चुके हैं। ऐसे में लगता है मलाइका भी उनके इस रिश्ते से खुश हैं। अब खबर है कि जल्द ही वे अपने इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने वाले हैं।
4 अगस्त को अरबाज़ खान का 51वां जन्मदिन था। इस मौके पर जॉर्जिया ने अपने प्यारे अरबाज़ के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उन्हें एक प्यारा मैसेज डेडिकेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा तुम्हारे दिन पर, हैप्पी हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार..
हाल ही में 3 अगस्त को अरबाज, जॉर्जिया के साथ बहन अर्पिता खान का बर्थडे सेलीब्रेट करने हैदराबाद पहुंचे थे। वहीं 4 अगस्त को खुद अरबाज का बर्थडे था। इस डबल सेलीब्रेशन का मज़ा दोनों ने भरपूर लिया। सेलीब्रेशन में अरबाज की मां सलमा और परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद थे। लगता है खान परिवार की ओर से जॉर्जिया को पसंद कर लिया गया है। शायद जल्दी अरबाज शादी भी कर लें।
लंबे समय से अरबाज़ और जॉर्जिया के बारे में बी-टाउन में चर्चा चल रही है। वे पब्लिकली भी कभी-कभी सामने आ जाते हैं। वहीं अरबाज अपने बेटे अरहान खान को भी उनसे मिलवा चुके हैं। ऐसे में लगता है मलाइका भी उनके इस रिश्ते से खुश हैं। अब खबर है कि जल्द ही वे अपने इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने वाले हैं।
4 अगस्त को अरबाज़ खान का 51वां जन्मदिन था। इस मौके पर जॉर्जिया ने अपने प्यारे अरबाज़ के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उन्हें एक प्यारा मैसेज डेडिकेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा तुम्हारे दिन पर, हैप्पी हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार..
हाल ही में 3 अगस्त को अरबाज, जॉर्जिया के साथ बहन अर्पिता खान का बर्थडे सेलीब्रेट करने हैदराबाद पहुंचे थे। वहीं 4 अगस्त को खुद अरबाज का बर्थडे था। इस डबल सेलीब्रेशन का मज़ा दोनों ने भरपूर लिया। सेलीब्रेशन में अरबाज की मां सलमा और परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद थे। लगता है खान परिवार की ओर से जॉर्जिया को पसंद कर लिया गया है। शायद जल्दी अरबाज शादी भी कर लें।
COMMENTS