लखनऊ/हरदोई. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर
यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के 20वें फाउंडेशन डे के मौके पर लखनऊ पहुंची मानव
संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यूनिवर्सिटी अपने क्षेत्र के 10 गांव
को गोद ले और स्टूडेंट्स के माध्यम से यहां शिक्षा दी जाए। इस तरह
उन्नत भारत अभियान को सफल बनाने में मदद मिलेगी।’ इस दौरान उन्होंने
यूनिवर्सिटी में वीमेन हॉस्टल की नींव भी रखी। आगे पढ़िए, स्मृति ईरानी ने वीसी सोबती के बारे में क्या कहा…
स्मृति ईरानी ने वीसी सोबती को लिया निशाने पर
-वीसी सोबती के बारे में कहा कि नेता की तरह बोलते हैं।
-यहां के शिक्षक की समस्या को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था, लेकिन सोबती ने अभी तक पत्र नहीं भेजा।
-वीसी पहले बोले कि इंफ्रास्ट्रक्चर भरपूर है, फिर कह रहे हैं 250 करोड़ रुपए चाहिए।
यूनिवर्सिटी के विकास के लिए हर संभव करेंगे मदद
-स्मृति ईरानी ने उन्नत भारत अभियान के तहत 5 गांव गोद लिए जाने की तारीफ की।
-उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी अब पांच की जगह 10 गांवों को गोद लें। केंद्र सरकार हर संभव आर्थिक सहयोग करेगा।
-गरीबों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए एनसीआरटी के लर्निंग मोड्यूल्स तैयार किए गए हैं।
-इसी तर्ज पर अब अगले एक माह में ही उच्च शिक्षा के 12 हजार से अधिक लर्निंग मोड्यूल्स उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
-इसे मोबाइल एप के माध्यम से पूरे देश के बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
हरदोई में बोलीं ईरानी
-हम विकास की नीति पर काम करते हैं, राजनीति को जनहित से दूर रखते हैं।
-देश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने की जरूरत है।
-इसमें सरकारों और समाजसेवियों के योगदान की आवश्यकता है।
-वह बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा के संसदीय क्षेत्र हरदोई में केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचीं थीं।
-स्मृति ईरानी ने सुरसा विकासखंड के मलिहामऊ में केंद्रीय विद्यालय के भवन का शिलान्यास किया।
- इस नवीन भवन में कक्षा 12वीं तक के पाठ्यक्रम में फिजिक्स,
केमेस्ट्री और मैथ्स तीनों की कक्षाएं संचालित करवाने के लिए आयुक्त को
निर्देश दिए।
-पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी सोच के लिए दस-ई
कक्षाएं संचालित करने के भी निर्देश दिए, ताकि मोदी के डिजिटल भारत अभियान
को गति मिल सके।
-इसके लिए उन्होंने डीएम रमेश मिश्र से लोगों को जागरूक करने को कहा।
-उन्होंने अपने विभाग के कार्यक्रम ‘सारांश’ की प्रशंसा करते हुए इससे अभिवाभकों को जुड़ने के लिए कहा।
-जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से कहा कि वो गरीबों की मदद के लिए काम करें और शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करें।
COMMENTS