मुंबई/नई दिल्ली। केन्द्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उर्जा दक्षता मिशन के तहत 2018 तक एलईडी बल्ब अपनाने के सरकार के फैसले से सालाना छह अरब डॉलर तक की बचत होगी। घरेलू सक्षम प्रकाश कार्यक्रम डीईएलपी के तहत अब तक लगभग 4.59 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं।
गोयल ने यहां अमरीका भारत पहल सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ''जब सभी 71 करोड़ परंपरागत बल्बों की जगह एलईडी बल्ब लगा दिए जाएंगे तो 100 अरब यूनिट बिजली की बचत होगी।'' केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज के जरिए छह करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित करने का लक्ष्य रखा है।
मंत्री ने इस अवसर एलईडी बल्बों की कीमतों में लगातार गिरावट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम जून में 73 रुपए प्रति बल्ब के हिसाब से एलईडी बल्ब खरीद पाए जबकि फरवरी 2014 में यह कीमत 310 रुपए थी। यानी कीमत में इस दौरान 76 प्रतिशत कमी आई।
COMMENTS