नई दिल्ली : फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। ओलांद ने मोदी को तार्किक और दृढ़ संकल्प को परिलक्षित करने वाला व्यक्ति बताते हुए उनकी कूटनीति की सराहना की है। साथ ही रॉफेल लड़ाकू विमान सौदे पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि अरबों डॉलर के राफेल जेट सौदा ‘सही दिशा’ में चल रहा है लेकिन कुछ तकनीकी पहलुओं पर सहमति बनाने में वक्त लगता है। पाकिस्तान से पठानकोट आतंकवादी हमले पर कार्रवाई करने की भारत की मांग पर ओलांद ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, 'भारत ने इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ न्याय करने की मांग कर बिल्कुल सही किया है। भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करने के अपने संकल्प में एकजुट हैं।'
ओलांद ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तार्किक और दृढ़ संकल्प को परिलक्षित करने वाली उनकी कूटनीति के लिए बधाई दी।'फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद आज अपने तीन दिन के दौरे पर भारत आएंगे। ओलोंद के भारत दौरे की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। ओलोंद की अगवानी के लिए पीएम मोदी भी चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगे। ओलोंद अपने तीन दिन के दौरे के दौरान मोदी के साथ एक व्यापार शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे तथा कई प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे।
ओलोंद और मोदी के यहां पहुंचने से पहले पूरे चंडीगढ़ में सुरक्षा पुख्ता कर दी है। दोनों नेता भारत-फ्रांस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति दिन में करीब एक बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। चंडीगढ़ शहर का डिजाइन स्विस-फ्रांसीसी वास्तुकार चार्ल्स-एदुएर्द जीनरेट-ग्रीस ने तैयार किया था। दोनों नेता शहर के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों रॉक गार्डन, कैपिटल काम्पलेक्स और सरकारी संग्रहालय एवं आर्ट गैलेरी का दौरा करेंगे। वे तीनों स्थानों पर 15-15 मिनट रूकेंगे।
COMMENTS