
आतंकियों ने पहनी थी पगड़ी!
कुछ चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने पगड़ी पहन रखी थी. न्यूज एजेंसी एएफपी के एक रिपोर्टर ने भी कहा कि उन्होंने पगड़ी पहने तीन लोगों को फायरिंग करते देखा है. वहीं, एक और चश्मदीद ने कहा कि उसने चार लोगों को फायरिंग करते देखा था और सभी ने पगड़ी पहन रखी थी. वे दिखने में अरब के लग रहे थे.
दो महीने पहले ही माले में हुआ था हमला
बीते साल नवंबर में पड़ोसी देश माली की राजधानी माले में रैडिसन ब्लू होटल पर भी ऐसा ही हमला हुआ था. उसमें भी 21 लोग मारे गए थे. इसकी जिम्मेदारी भी अल कायदा से ही जुड़े एक आतंकी गुट ने ली थी. वहां भी आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था . इसके बाद 10 दिन का आपातकाल भी लगा दिया गया था.
बुर्कीना फासो में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. ये चुनाव पिछले साल ही सैन्य तख्तापलट के बाद हुए थे. सैन्य तख्तापलट में 27 सालों से शासन कर रहे ब्लेस कैंपाउरे को पद से हटा दिया गया था.
COMMENTS