
असहिष्णुता पर बहस के बीच फिल्म आमिर खान ने रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए उनकी पत्नी किरण राव ने पूछा था कि क्या बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।
'क्या कूल हैं हम-3' पर पाक में प्रतिबंध, सेंसर बोर्ड ने कहा- नहीं है देखने लायक
हालांकि मुंबई में फिल्म 'रंग दे बसंती' के 10 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की टीम के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म की टीम के साथ आमिर खान भी मौजूद थे। यहां आमिर खान ने कहा, 'मैंने यह कभी नहीं कहा कि भारत असहिष्णु है या मैं देश छोड़ना चाहता हूं। मेरे बयान को गलत समझा गया और इसके लिए कुछ हद तक मीडिया का एक हिस्सा जिम्मेदार है।'
बता दें कि शाहरुख खान ने भी असहिष्णुता को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसका असर उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'दिलवाले' के कलेक्शन पर पड़ा। हालांकि शाहरुख ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। इस साल आमिर की फिल्म 'दंगल' रिलीज हो रही है, तो क्या उन्हें भी यह डर तो नहीं सता रहा कि उनकी फिल्म का भी विरोध होगा। वैसे भाजपा के एक नेता ने इशारों ही इशारों में यह बता दिया है कि वह आमिर की फिल्म का विरोध करने की तैयारी में हैं।
COMMENTS