वाराणसी. बीएचयू के कार्डियोलाजिस्ट ने शनिवार को एक युवक को नई
जिंदगी दी। 18 साल का युवक सांस फूलने और थकान की तकलीफ से जूझ रहा था। उसे
सर सुंदर लाल हॉस्पिटल के कार्डियो थोरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट के ओपीडी
में एडमिट कराया गया था। टेस्ट के बाद पता चला कि उसके दिल में सब एरोटिक
मेम्ब्रेन नाम की गंभीर बीमारी है। डॉक्टरों ने 40 मिनट तक दिल की धड़कनों
को रोककर ऑपरेशन कर झिल्ली को निकाल दिया।
क्या है बीमारी और क्यों है गंभीर?
क्या है बीमारी और क्यों है गंभीर?
यह शरीर की मुख्य आर्टरी (धमनी) एरोटा के बीच होता है।
- इस बीमारी में दिल के 'एरोटिक वॉल्व' के बिल्कुल नीचे एक पतली सी झिल्ली (डेढ़ से दो सेमी) बन जाती है।
- झिल्ली की वजह से शरीर में खून पहुंचने में दिक्कत होती है।
- पंप में काफी प्रेशर लगता है।
- यह शरीर की मुख्य धमनी एरोटा के बीच होता है।
- पंप में काफी प्रेशर लगता है।
- यह शरीर की मुख्य धमनी एरोटा के बीच होता है।
पहली बार की गई सर्जरी
- ऑपरेशन करने वाले डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया ने बताया कि मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में इसकी सर्जरी पहली बार की गई है।
- मेजर ऑपरेशन के दौरान 20 मेडिकल और पैरा मेडिकल एक्सपर्टों की टीम लगी थी।
- ऑपरेशन चार घंटों तक चला, जिसमे 40 मिनट दिल की धड़कन को रोक कर रखा गया।
- दिलचस्प बात है कि बीमारी के कारणों पर रिसर्च अभी बाकी है।
- ऑपरेशन करने वाले डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया ने बताया कि मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में इसकी सर्जरी पहली बार की गई है।
- मेजर ऑपरेशन के दौरान 20 मेडिकल और पैरा मेडिकल एक्सपर्टों की टीम लगी थी।
- ऑपरेशन चार घंटों तक चला, जिसमे 40 मिनट दिल की धड़कन को रोक कर रखा गया।
- दिलचस्प बात है कि बीमारी के कारणों पर रिसर्च अभी बाकी है।
दिल की धड़कनों को रोककर रखा जाता है
- डॉ. लखोटिया ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मरीज की दिल की धड़कन और फेफड़े से सांस लेने की प्रक्रिया को रोककर रखा जाता है।
- इस दौरान हार्ट लंग मशीन की मदद से शरीर में खून का प्रवाह और ऑक्सीजन की आपूर्ति को जारी रखा जाता है।
- हार्ट लंग मशीन एक प्रकार का आर्टीफिशियल फेफड़ा होता है।
- डॉ. लखोटिया ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मरीज की दिल की धड़कन और फेफड़े से सांस लेने की प्रक्रिया को रोककर रखा जाता है।
- इस दौरान हार्ट लंग मशीन की मदद से शरीर में खून का प्रवाह और ऑक्सीजन की आपूर्ति को जारी रखा जाता है।
- हार्ट लंग मशीन एक प्रकार का आर्टीफिशियल फेफड़ा होता है।
COMMENTS