नई दिल्ली : पंजाब
के पठानकोट एयरफोर्स बेस पर बीते हफ्ते हुए आतंकी हमले को लेकर आर्मी चीफ
दलबीर सिंह ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय
सेना देश की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है और किसी भी हालात से निपटने
के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि सेना हर टास्क के लिए
तैयार है।
पठानकोट में हमले के बाद कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठ रहे थे कि आखिर किसकी अगुवाई में अभियान चल रहा था। आर्मी चीफ सुहाग ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सेना को एनएसजी किसी तरह का निर्देश नहीं दे रही थी। संयुक्त अभियान में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। एनएसजी की तैनाती पर उन्होंने कहा कि बंधक बनाए जाने के हालत से निपटने के लिए कमांडो बुलाए गए थे। पठानकोट एयरबेस में 10 हजार लोगों की जिंदगी हमारे लिए कीमती थी लिहाजा अभियान को लंबे समय तक चलाया गया। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले से निपटने की निगरानी मैं खुद कर रहा था।
सुहाग ने कहा कि मौजूदा समय में लड़ाई के तौर तरीकों में बदलाव हुए हैं जिसके लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों को यकीन दिलाते हुए कहा कि भारतीय फौज देश की सरहदों और किसी भी हालात का सामना करने में सक्षम है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर साइबर क्राइम महत्वपूर्ण है, सेना इस मोर्चे पर निपटने के लिए काम कर रही है। भारतीय सेना आर्मी डिजाइन ब्यूरो की स्थापना कर रही है। उन्होंने भारतीय फौज के अधिकारियों और कर्मचारियों की सोशल साइट्स ऑडिटिंग पर जोर दिया।
पठानकोट में हमले के बाद कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठ रहे थे कि आखिर किसकी अगुवाई में अभियान चल रहा था। आर्मी चीफ सुहाग ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सेना को एनएसजी किसी तरह का निर्देश नहीं दे रही थी। संयुक्त अभियान में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। एनएसजी की तैनाती पर उन्होंने कहा कि बंधक बनाए जाने के हालत से निपटने के लिए कमांडो बुलाए गए थे। पठानकोट एयरबेस में 10 हजार लोगों की जिंदगी हमारे लिए कीमती थी लिहाजा अभियान को लंबे समय तक चलाया गया। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले से निपटने की निगरानी मैं खुद कर रहा था।
सुहाग ने कहा कि मौजूदा समय में लड़ाई के तौर तरीकों में बदलाव हुए हैं जिसके लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों को यकीन दिलाते हुए कहा कि भारतीय फौज देश की सरहदों और किसी भी हालात का सामना करने में सक्षम है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर साइबर क्राइम महत्वपूर्ण है, सेना इस मोर्चे पर निपटने के लिए काम कर रही है। भारतीय सेना आर्मी डिजाइन ब्यूरो की स्थापना कर रही है। उन्होंने भारतीय फौज के अधिकारियों और कर्मचारियों की सोशल साइट्स ऑडिटिंग पर जोर दिया।
COMMENTS