नई दिल्ली। सिने अभिनेता आमिर खान के बाद 'अतुल्य भारत' अभियान का नया चेहरा किसे बनाया जाए, इसके लिए पर्यटन मंत्रालय कई नामों पर विचार कर रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को बताया कि इस संबंध में हमें कई सुझाव मिले हैं। इनमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के नाम शामिल हैं।
एक सुझाव यह भी है कि 'अतिथि देवो भव' श्रृंखला के लिए किसी महिला को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए। इस बाबत जैसे ही कोई फैसला लिया जाएगा, उसकी घोषणा कर दी जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या आमिर खान अब भी 'अतुल्य भारत' के ब्रांड एंबेसडर हैं, तो शर्मा ने कहा, 'बिलकुल नहीं।'
विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भारत सरकार 'अतुल्य भारत' नाम से एक अभियान चलाती है। मैक्कन वर्ल्डवाइड एजेंसी के साथ करार खत्म होने के बाद पिछले सप्ताह आमिर खान को इसके ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया गया था।
COMMENTS