
इस बीच एस्प्लानेड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से पूछताछ के लिए सीबीआइ को सेशन कोर्ट (विशेष अदालत) का आदेश पेश करने का निर्देश दिया। सीबीआई ने अपने आवेदन में कहा है कि इंद्राणी और अन्य द्वारा किए गए खुलासों के सत्यापन के लिए पीटर से पूछताछ जरूरी है।
कोर्ट ने इस मामले में आदेश शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। पीटर को इस मामले में बाद में गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने उनके खिलाफ आरोपपत्र अभी दाखिल नहीं किया है। इसलिए उनका मामला विशेष अदालत में नहीं भेजा गया है। चारों आरो
पी अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
COMMENTS