दानापुर.
छावनी क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी स्थित बिहार-झारखंड जोन के सेना भर्ती
कार्यालय में 10 से 24 जनवरी तक सेना में भर्ती के लिए विशेष रैली आयोजित
होगी। इसमें बिहार के सात जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती के लिए पहली
बार ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है। सात जिलों के 93,875 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण
कराया है। 25 जनवरी को धर्मगुरु पद पर बहाली होगी।
ये दस्तावेज लाने होंगे-मैट्रिक, 12वीं का पंजीकरण कार्ड, प्रवेशपत्र, मूल अंकपत्र, बोर्ड
प्रमाणपत्र आवासीय प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, 20 नवीनतम रंगीन फोटो।
दलालों से रहें सावधान
बिहार- झारखंड जोन के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर एसके दत्ता ने
दलालों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया
कंप्यूटराइज्ड होती है और बायोमीट्रिक फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल किया जाता
है।
निदेशक (भर्ती) कर्नल संदीप जसपाल ने बताया कि हर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित हैं।
COMMENTS