मुंबई: मशहूर
अभिनेत्री सारिका को अपनी दोनों बेटियों के कामों पर गर्व है। सारिका का
कहना है कि अपनी दोनों बेटियों श्रुति और आकांक्षा के अब तक किए गये कामों
को लेकर वो गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी
बेटियों के साथ सख्त नहीं हैं। श्रुति और आकांक्षा जिम्मेदार लड़कियां हैं
और उन्हें खुद से अच्छा करते हुये देख कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
उन्होंने कुछ अच्छे लोगों के साथ अपना कैरियर शुरू किया और इनकी उम्र में
जहां मैं थी उससे यह दोनों आगे हैं।
सारिका ने कहा, ‘कोई कारण नहीं है कि मैं उनके साथ सख्ती से पेश आऊं। जब
उन्हें हमारी जरूरत होती हैं तो मैं हमेशा मार्गदर्शन के लिए तैयार रहती
हूं।’ सारिका की बड़ी बेटी श्रुति ने एक बाल कलाकार के रूप में अपने कैरियर
की शुरूआत की थी। उनकी दूसरी बेटी आकांक्षा ने आर बाल्की की फिल्म
‘शमिताभ’ से अभिनय कैरियर शुरू करने से पहले सहायक निर्देशक के रूप में काम
किया था।
COMMENTS