पर्थ : भारत ने
आस्ट्रेलिया के सीमित आेवरों के मैचों के दौरे की सकारात्मक शुरुआत करते
हुए आज यहां विराट कोहली और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से टी 20 अभ्यास
मैच में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की दूसरे दर्जे की टीम को आसानी से 74 रन से
हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन (74) और कोहली (74) के
अर्धशतकों की मदद से 20 आेवर में चार विकेट पर 192 रन का बड़ा स्कोर खड़ा
किया।

सरन ने सही लेंथ के साथ गंेदबाजी और
शार्ट गेंद से बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने अच्छी गति के साथ गेंद
को स्विंग भी कराया। सरन ने सलामी बल्लेबाज डार्सी शार्ट (05) को मिडविकेट
पर कैच कराने के बाद विरोधी कप्तान विल बोसिस्तो (01) को भी पवेलियन भेजा।
वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की आेर से राष्ट्रीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज
ट्रेविस बर्ट की टिककर खेल पाए जिन्होंने 60 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी
खेली।
COMMENTS