नई दिल्ली/ भोपाल.
आईआईएम एवं अन्य प्रबंध संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली कैट के
नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। छात्रों को सुबह उनके परसेंटाइल की सूचना
एसएमएस से मिली। नतीजे वेबसाइट पर भी पोस्ट किए गए हैं। कैट में भोपाल से
वीके गिरी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए। देश के 19 आईआईएम, कैट स्कोर के
आधार पर कैंडिडेट्स को रिटन एप्टीट्यूड टेस्ट (वटै), जीडीपीआई के आधार
सिलेक्ट करेंगे। कैट की एग्जाम 29 नवम्बर 2015 में आयोजित की गई थी। इसमें
लगभग 1.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
COMMENTS