नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का नया गाना 'बापू तू सेहत के लिए है हानिकारक' 12 नवंबर को रिलीज हो रहा है। ये गाना एक पिता और उसके बच्चों के संबंध को बखूबी बयां कर रहा है। आमिर इस गाने के लांच पर न सिर्फ पत्रकारों, बल्कि उनके बच्चों को भी आमंत्रित करने जा रहे हैं।
यह गाना हर बच्चे की उनके पिता के प्रति भावनाओं को दर्शाएगा। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने गाने का संगीत दिया है। गाने को इस प्रकार से लिखा गया है, जिसमें बच्चे अपने पिता को बोल रहे हैं कि वह बच्चों की सेहत के लिए सही नहीं हैं। वे अपने पिता को बता रहे हैं कि वह इतने कठोर हैं।
इस गाने को लुधियाना में फिल्माया गया है और यह गाना हर उस भावना को दर्शाता है जो हर बच्चे के दिल में चल रही होती है, जब उसको बड़े सपने पूरा करने के लिए राजी किया जा रहा होता है। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' एक पिता और उसकी बेटियों की कहानी है जो अपने बेटियों को कुछ बनाकर अपने सपने पूरा करना चाहते हैं। 'दंगल' फिल्म के ट्रेलर को तीन करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म 23 दिसंबर, 2016 को रिलीज हो रही है।
COMMENTS