श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में शनिवार को 2 संदिग्ध आतंकी घुस गए जिन्होंने पहले CRPF की बस पर फायरिंग की और बाद में पास ही में मौजूद आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट की बिल्डिंग में छिप गए। इस इमारत के अंदर कुल 120 लोग मौजूद थे जिनमें से लगभग 50 लोगों को बाहर निकाला गया है। फायरिंग में अब तक 11 जवान घायल हुए हैं और एनकाउंटर अभी जारी है।
कश्मीर के बड़गाम में एक ऑपरेशन के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन का एक टेरेरिस्ट को अरेस्ट किया गया है। आतंकी का नाम अशफाक अहमद बानी उर्फ मौलवी बताया जा रहा है। उसके पास से एक एके-47 भी जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सेना के साथ मिलकर देर रात एक गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन रात में खत्म कर दिया गया था लेकिन वहां सुरक्षा टुकड़ियों को छोड़ दिया गया था। सुबह होने पर इस गांव से सस्पेक्टेड आतंकी को अरेस्ट किया गया।
COMMENTS