लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास के पास से 12वीं की एक छात्रा का शव मिला है. ये छात्रा बीते एक हफ्ते से लापता थी.
छात्रा का नाम उन्नाती विश्वकर्मा है और रानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में पढ़ती थी. वो 10 फरवरी से लापता थी. जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को ट्रैक किया तो एक रिक्शा चालक के पास से मिला.
रिक्शा चालक का कहना है कि ये फोन उसे उस जगह से मिला, जहां से बाद में युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.
COMMENTS