भारत को हरा वेस्टइंडीज़ बना अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन |
विश्व कप क्रिकेट अंडर-19 के फ़ाइनल में वेस्ट इंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 45.1 ओवर में कुल 145 रन बनाए हैं. जबाव में खेलने उतरी वेस्ट इंडीज ने पांच विकेट खोकर आख़िरी ओवर में जीत अपने नाम की.
मैच का स्कोरकार्ड देखें यहां.
वेस्टइंडीज़ ने 3 गेंद शेष रहते हुए 146 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज़ के केसी कार्टी ने 125 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए और कीमो पॉल भी 68 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले भारतीय पारी में सबसे ज़्यादा 51 रन सरफ़राज़ खान ने बनाए.
उनके अलावा महीपाल लोमरोर (19) और राहुल बाथम (21) को छोड़ दें कोई भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े को नहीं छू सका.
बांग्लादेश में 22 जनवरी से 14 फरवरी तक चले अंडर-19 वर्ल्ड कप में दुनिया की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.
टूर्नामेंट के समापन पर बांग्लादेश के मेंहदी हसन मिराज़ को 'मैन ऑफ़ द टू्र्नामेंट' चुना गया.
COMMENTS