पटना। इशरत जहां को लेकर डेविड हेडली के खुलासों के बाद बढ़ते जुबानी हमले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सफाई दी है। इशरत जहां को बिहार की बेटी बताने वाले अपने बयान से सीधे तौर पर पलटते हुए उन्होंने कहा कि इशरत को मैंने कभी बिहार की बेटी नहीं कहा है। नीतीश ने कहा कि जिन लोगो ने मेरे मुंह में ये बात डाली है उन पर मैं कार्रवाई करूंगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह उड़ाई गई कि इशरत बिहार की बेटी थी। हम हर उस आदमी और मीडिया का संज्ञान ले रहे हैं, जिसने यह बात जबरन मेरे मुंह में डाल दी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। ऐसा बोलने वालों को अपनी बात का प्रमाण पेश करना पड़ेगा।
भाजपा ने नीतीश से माफी की मांग की
गुजरात पुलिस के एनकाउंटर में 2004 में मारी गई इशरत जहां को आतंकी डेविड हेडली ने लश्कर से जुड़ी आत्मघाती हमलावर बताया है। मुंबई पर 26/11 हमले की जांच में सरकारी गवाह बने डेविड हेडली ने गुरुवार को यह खुलासा किया था। इसके बाद भाजपा ने नीतीश कुमार और जेडीयू पर जमकर निशाना साधा था। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले में नीतीश से माफी की मांग की थी।
COMMENTS