यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन Preliminary Exam यानी प्रारंभिक परीक्षा 2 जून 2019 को देशभर के 72 शहरो में आयोजित हुई. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन हर साल ये एग्जाम आयोजित करता है. हर साल लगभग 8 लाख कैंडीडेट्स ये पेपर देते हैं. इस एग्जाम के जरिए IAS, IFS, IPS पोस्ट्स पर भर्ती की जाती है.
इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए देश के लाखों युवा अपनी ज़िंदगी के कई साल तैयारी करने में बिताते हैं. सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए हर साल लगभग 10 लाख ग्रेजुएट कैंडीडेट्स रजिस्ट्रेशन कराते हैं. सिविल सर्विस एग्जाम पास करने का सक्सेस रेट 0.2% है. 1000 में 2 लोग इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं. एग्जाम देने के बाद सभी कैंडीडेट्स को सबसे पहले आंसर key का इंतजार रहता है.
UPSC Civil Services prelims answer key 2019 Paper I और CSAT paper 2 answer key (SAT paper 2) यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्द ही जारी कर दी जाएंगी.
COMMENTS