नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भीतर देशद्रोह का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन को लश्कर के मुखिया हाफ़िज़ सईद का भी समर्थन प्राप्त है.
आपको बता दें कि जेएनयू में 9 फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी मनाई गई थी, जिसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए थे. पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगे थे. इस विवाद के बाद से ही जेएनयू सुर्खियों में है.
लेकिन पुलिस ने 12 फरवरी को देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, 9 फरवरी की घटना के बाद कन्हैया ने जेएनयू में एक सभा की थी, उस सभा में कन्हैया ने पाकिस्तान के पक्ष में लगे नारों की निंदा की थी, लेकिन उस नुक्कड़ सभा में कन्हैया ने बीजेपी और आरएसस पर जमकर हमले किये थे.
कन्हैया की गिरफ्तारी तब की गई जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि जेएनयू में देशद्रोही की कार्रवाई को बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
COMMENTS