मेरठ। असदुद्दीन ओवैसी के बयान की निंदा करते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में मुस्लिमों ने अपने खून से 'भारत माता की जय' लिखकर करारा जवाब दिया।
मोहम्मद इमरान ने कहा कि ओवैसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए अल्पसंख्यकों को बदनाम कर रहे हैं। इस्लाम इस तरह के घिनौने काम की इजाजत नहीं देता। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि चाहे उनकी गर्दन पर कोई छुरा क्यों न रख दे वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।
ओवैसी के बयान के खिलाफ मेरठ में मुस्लिम समाज के लोगों ने तीव्र रोष जताते हुए यूपी के मेरठ में प्रदर्शन किया। समुदाय के लोगों ने सिरिंज से अपना खून निकालकर भारत माता की जय लिखा। मोहम्मद इमरान ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अपने इस बयान को देकर हिंदुस्तान को बाटने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम हमेशा यही सिखाता है कि जिस देश में रहते हो उस देश को बांटने का काम मत करो। मोहम्मद इमरान और उनके साथ मौजूद मुस्लिमों ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने ओवैसी की संसदीय सदस्यता समाप्त करने की मांग की।
इस दौरान मौजूद रिकिन अहलूवालिया ने कहा कि ओवैसी जैसे नेता ही देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन, ऐसे नेताआें की साजिश देश की जनता और मुस्लिम कामयाब नहीं होने देंगे। ऐसे नेताओं को करारा जवाब दिया जाएगा।
समाज के लोगों का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद इरमान ने कहा कि इस्लाम हमेशा यही सिखाता है कि जिस देश में रहते हो उस देश को बांटने का काम मत करो, जरूरत पड़े तो देश के लिए खुद को मिटा दो।
COMMENTS