कोलकाता। एकतरफा प्रेम में नाकाम रहने पर एक युवक ने कोलकाता में एक वॉलीबॉल प्लेयर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय आरोपी राजा ग्राउंड पर आया और आते ही उसने लड़की पर चाकू से कई वार किए और भाग गया। एकाएक हुए इस हमले को देख वहां मौजूद बाकी लड़कियां डर गई। जल्दी ही संगीता को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया जिसने बाद में जगतपाल पुलिस स्टेशन में समर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद उसने बताया, 'मैं बहुत मजबूर हो गया था, तभी इतनी हद तक चला गया। मुझे बहुत गुस्सा आया जब पता चला कि वो (वॉलीबॉल खिलाड़ी टीना) मुझे धोखा दे रही है। उसका मेरे साथ पिछले दो साल से प्रेम संबंध था।'
ये है पूरा मामला
मृतका लड़की का नाम टीना था। वह नवीं कक्षा की छात्रा थी तथा वह अपने स्कूल की तरफ से वॉलीबॉल खेलती थी। आरोपी सुब्रत सिंघा उर्फ राजा से उसकी मुलाकात कुछ दिनों पहले वॉलीबॉल ग्राउंड पर ही हुई थी। बताया जाता है कि वह अपने इकतरफा प्रेम को लेकर टीना से नाराज था।
लड़की के फैमिली मेंबर्स के मुताबिक आरोपी टीना को कई दिनों से धमकी भी दे रहा था जिस पर पुलिस को शिकायत भी की गई थी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्कूल कोच स्वप्न दास ने पुलिस को आरोपी के फेसबुक अकाउंट से फोटो उपलब्ध करवाया है।
कोच ने की थी बचाने की कोशिश
कोच ने कहा कि संगीता ने आरोपी को देखते ही भागने की कोशिश की परन्तु वह भाग नहीं भाई और आरोपी ने उसे बड़ी बेरहमी से चाकू से मार दिया। मैंने तथा वहां मौजूद दूसरे लोगों ने उसको पकड़ने की कोशिश की परन्तु हम नाकाम रहे।
COMMENTS