वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले दो सालों में 2 किलो वजन कम किया है, साथ ही आधा इंच लंबे भी हुए हैं। 54 वर्षीय राष्ट्रपति को 'बेहतरीन' स्वास्थ्य सर्टिफिकेट देते हुए व्हाइट हाउस के डॉक्टर रॉनी जैक्सन ने यह जानकारी दी है। ओबामा के जारी स्वास्थ्य चार्ट के मुताबिक, उनका वजन 175 पौंड (79 किलोग्राम) है। उनका बॉडी मास इंडेक्स 22.8 है, जबकि प्रति मिनट दिल की धड़कन 56 है।
चार्ट के मुताबिक, 2014 में ओबामा का वजन 180 पौंड (81) किलोग्राम था। उस वक्त उनकी लंबाई 73 इंच थी, जबकि इस साल उनकी आधा इंच बढ़कर 73.5 हो गई है। डाक्टर जैक्सन ने कहा कि दो सालों के मुकाबले ओबामा का स्वास्थ्य एकदम ठीक है। उल्लेखनीय है कि अमरीका के 44वें राष्ट्रपति और इस पद पर पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी-अमरीकी ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी, 2017 को पूरा हो रहा है। वह दो बार अमरीकी राष्ट्रपति चुने गए।
COMMENTS