बेंगलुरु.टी20 वर्ल्ड कप-2016 के सुपर-10 के बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया। आखिरी ओवर बेहद रोमांचक रहा। हार्दिक पांड्या के इस ओवर की आखिरी 3 बॉल पर बांग्लादेश के 3 विकेट गिरे और वे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सके। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। आर. अश्विन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मैच का रिजल्ट आते ही स्टेडियम में बैठे कई बांग्लोदशी फैन्स रोने लगे। इस जीत के साथ भारत ने खुद को अंतिम-4 की दौड़ में बनाए रखा है। कुछ ऐसा रहा लास्ट ओवर का रोमांच...
बॉलर : हार्दिक पांड्या, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए थे 6 बॉल में 11 रन
ओवर बैट्समैन रन
19.1 महमुदुल्लाह 1 रन
19.2 मुशफिकुर रहीम 4
19.3 मुशफिकुर रहीम 4
19.4 मुशफिकुर रहीम धवन ने लिया कैच
19.5 महमुदुल्लाह जडेजा ने लिया कैच
19.6 शुवागता
नॉन स्ट्राइक एंड के बैट्समैन रहमान रन आउट (धोनी)
किस ओवर में क्या रहा दोनों टीमों का स्कोर
ओवर टीम इंडिया बांग्लादेश
1 5/0 7/0
2 9/0 10/0
3 17/0 12/1
4 23/0 20/1
5 27/0 29/1
6 42/1 45/1
7 45/2 53/1
8 49/2 56/2
9 52/2 67/2
10 59/2 77/3
11 73/2 87/3
12 79/2 95/4
13 84/2 96/5
14 101/3 99/5
15 112/3 104/5
16 114/5 113/5
17 118/6 120/5
18 123/6 130/6
19 137/6 136/6
20 146/7 145/9
पीएम मोदी ने दी बधाई
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को इस रोमांचक जीत की बधाई भी दी।
- मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "भारतीय टीम को इस रोमांचक जीत के लिए बधाई हो। इस जीत से हम बहुत खुश हैं। बांग्लादेश ने भी अच्छा खेला।"
बांग्लादेश के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन...
- मिथुन को एक रन के निजी स्कोर पर आर. अश्विन ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।
- तमीम इकबाल (35) को जडेजा ने धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया। सब्बीर रहमान (26) को रैना की बॉल पर धोनी ने स्टम्प किया।
- टीम का स्कोर 87 रन ही हुआ था कि मशरफे मुर्तजा (6) रवींद्र जडेजा की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- शाकिब अल हसन (22) का विकेट टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उन्हें आर. अश्विन ने अपने आखिरी ओवर की पहली बॉल सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया।
- 126 के स्कोर पर सौम्या सरकार (22) का विकेट गिरा। उन्हें नेहरा ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
- इसके बाद तीन विकेट आखिरी ओवर की आखिरी तीन बॉल पर गिरे।
- पांड्या के उस शानदार ओवर की चौथी बॉल पर मुश्तफिकुर रहीम (11), पांचवीं बॉल पर महमुदुल्लाह (18) और छठी बॉल पर रहमान (0) रन आउट हुए।
- टीम इंडिया की तरफ से आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट, आशीष नेहरा और सुरेश रैना ने 1-1 विकेट लिए।
बांग्लादेश का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
तमिम इकबाल स्टं धोनी बो. जडेजा 35 32 5 0
मोहम्मद मिथुन कै. पांड्या बो. अश्विन 1 3 0 0
सब्बीर रहमान स्टं धोनी बो. रैना 26 15 3 1
शाकिब अल हसन कै. रैना बो. अश्विन 22 15 0 2
मशरफे मुर्तजा बो. जडेजा 6 5 0 1
महमुदुल्लह कै. जडेजा बो. पांड्या 18 22 1 0
सौम्या सरकार कै. कोहली बो. नेहरा 21 21 1 1
मुस्फिकुर रहीम कै. धवन बो. पांड्या 11 6 2 0
शुवागता होम नॉट आउट 0 1 0 0
मुस्तफिजुर रहनाम रन आउट 0 0 0 0
कैसी रही टीम इंडिया की पारी
- टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया।
- शुरुआती विकेट गिरने के बाद सुरेश रैना की 30 रन की पारी की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन तक पहुंच सका।
- बांग्लादेश के लिए होसैन और रहमान ने दो-दो विकेट लिए।
- हॉम, शाकिब और महमुदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिए।
किस इंडियन ने बनाए कितने रन
- टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने सब्बीर के हाथों कैच कराया।
- इसके अगले ही ओवर में शिखर धवन (23) को शाकिब अल हसन ने LBW आउट कराया।
- दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद विराट कोहली (24) ने तीसरे विकेट के लिए रैना के साथ 6.4 ओवर में 50 रन जोड़े।
- उन्हें हॉम ने बोल्ड किया। सुरेश रैना 30 रन (23 बॉल, एक चौका और दो छक्का) बनाकर अल अमीन की बॉल पर आउट हुए।
- हार्दिक पांड्या (15) अल अमीन की बॉल पर सरकार के हाथों कैच आउट हुए।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. सब्बीर बो. मुस्तफिजुर रहमान 18 16 1 1
शिखर धवन LBW बो. शाकिब 23 22 2 1
विराट कोहली बो. हॉम 24 24 0 1
सुरेश रैना कै. सब्बीर बो. होसैन 30 23 1 2
हार्दिक पांड्या कै. सरकार बो. होसैन 15 7 2 1
एमएस धोनी नॉट आउट 13 12 1 0
युवराज सिंह कै. होसैन बो. महमुदुल्लाह 3 6 0 0
रवींद्र जडेजा बो. मुस्तफिजुर रहमान 12 8 2 0
आर. अश्विन नॉट आउट 5 2 1 0
COMMENTS