सैन फ्रांसिस्को : मोबाइल उपकरण बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिये सोमवार को एप्पल अपने आईफोन और आईपैड के नये मॉडल पेश कर सकती है। सिलिकन वैली में टाउन हॉल सभागार में मीडिया की मौजूदगी में एप्पल को अमेरिकी सरकार की हमलावर के आईफोन तक पहुंच की जानकारी देने की मांग के संदर्भ में अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा।
ऐसी संभावना है कि एप्पल छोटे स्क्रीन आईफोन जारी करेगी जो 5एस और 5सी मॉडल से इसे बदलने के लिये प्रोत्साहित करेगी। इन दोनों में चार इंच का डिस्प्ले होगा। नया हैंडसेट आईफोन एसई या 5एसई कहलाएगा। इससे कंपनी को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। हालांकि एप्पल आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कह रही है।
ऐसी संभावना है कि एप्पल छोटे स्क्रीन आईफोन जारी करेगी जो 5एस और 5सी मॉडल से इसे बदलने के लिये प्रोत्साहित करेगी। इन दोनों में चार इंच का डिस्प्ले होगा। नया हैंडसेट आईफोन एसई या 5एसई कहलाएगा। इससे कंपनी को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। हालांकि एप्पल आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कह रही है।
COMMENTS