डूंगाजी का गांव पंचायत के डासरिया बड़ागांव में होली दहन देखने गई विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया और बाद में कुएं में धकेल हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह राठौड़ ने बताया कि धोलभाटा (जस्साखेडा) निवासी मीनादेवी पत्नी सोहन सिंह रावत 22 मार्च को पीहर डांसरिया आई थी।
फिर 23 मार्च रात 9 बजे होली दहन देखने के लिए गई, मगर वापस नहीं लौटी। दूसरे दिन विवाहिता के पिता हरिसिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भीम थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि विवाहिता को विवाहिता को अंतिम बार आरोपी डासरिया निवासी अमरसिंह उर्फ कालूसिंह पुत्र टीलसिंह के साथ देखा गया। दिनभर की तलाश के बाद गुरुवार शाम उसका शव माध्यमिक विद्यालय के पास कुएं में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप था कि आरोपित ने दुष्कर्म के बाद जेवरात चुराकर कुएं में धकेलकर हत्या कर दी।
इस पर एएसआई मनोहरलाल मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और सरपंच भूपेंद्रसिंह, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हरि सिंह के साथ ग्रामीणों ने शव कुएं से बाहर निकाला। फिर उसका शव भीम अस्पता के मुर्दाघर में रखवाया और बाद में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म व चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि विवाहिता का करीब चार वर्ष पहले ही विवाह हुआ था।
COMMENTS