पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने कहा है कि भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी टीम की शिक्सत से उन्हें सख़्त मायूसी हुई है. उनका कहना था कि इस टीम से क़ौम को ज़्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए क्योंकि वो इस वक़्त विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर पर है.
शहरयार ख़ान ने रविवार को कोलकाता में बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के ख़िलाफ़ मैच में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलना ग़लत फ़ैसला था. उनका मानना है कि टीम में एक स्पिनर होना चाहिए था. क्योंकि अगर तीन तेज़ गेंदबाज़ टीम को नहीं जिता सकते तो चौथा भी नहीं जिता सकता है. पीसीबी चेयरमैन का कहना था कि विकेट को समझने में भी टीम से ग़लती हुई.
उनका कहना था कि न्यूज़ीलैंड ने भारत को इस वजह से शिकस्त दी थी क्योंकि उसने पिच को समझकर टीम में तीन स्पिनर रखे थे. शहरयार ख़ान का कहना था कि विश्व टी20 के बाद कप्तान शाहिद आफ़रिदी टी20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. कोच वक़ार युनुस के बारे में भी वर्ल्ड टी20 के कोई फ़ैसला लिया जाएगा.
COMMENTS