अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा में हुये एक जबरदस्त कार बम धमाके में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जबकि 125 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार बम धमाका राजधानी के किजिल इलाके के समीप हुआ।
धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज पूरे शहर में सुनाई दी। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति तैयिप इर्दोगन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह हमला देश की संप्रभुता और एकता के खिलाफ है एवं इससे आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। इस बीच तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री इफकान अला ने कहा कि प्रारंभिक जांच पूरी हो जाने के बाद धमाके के लिए जिम्मेदार संगठन का नाम जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले छह महीने के अंदर अंकारा में तीन बम धमाके हुए हैं। पिछले महीने ही शहर में हुए एक कार बम धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई थी।
COMMENTS