तिनसुकिया (असम): ऊपरी असम के पांगेरी में सोमवार को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा हवा में चलाई गई गोली से हाई वोल्टेज तार टूटकर नीचे गिर गया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब चाकू और लाठियों से लैस बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने तिनसुकिया जिले के पांगेरी थाने पर पथराव किया और इस मांग को लेकर घेराव का प्रयास किया कि तीन दिन पहले क्षेत्र में दो लोगों की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार व्यक्तियों को उन्हें सौंपा जाए। उन्होंने थाने पर पत्थर फेंके और इसके कांच के शीशे तोड़ दिये।
इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं और गोली हाई टेंशन तार पर जाकर लगी जिससे तार प्रदर्शनकारियों के ऊपर आकर गिरा। इस घटना में नौ की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की मौत तिनसुकिया सरकारी अस्पताल में हुई। एक अन्य ने पास के डिब्रूगढ़ जिले के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा। केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों और पुलिस दल के साथ वरिष्ठ जिला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि स्थिति को शांत करने के लिए अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि तीन दिन पहले एक व्यक्ति, उसके बेटे और बहू का पांगेरी क्षेत्र से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। बेटा अपहर्ताओं के चंगुल से भाग आया था लेकिन अन्य दो के शव बाद में बरामद हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और भीड़ की मांग थी कि पांचों को सजा के लिए उन्हें सौंपा जाए।
COMMENTS