रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक साथ जन्मीं 5 बच्चियों की हालत गंभीर होने के बाद राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक अजय दानी ने आज यहां बताया कि सरगुजा जिले में इस महीने की दो तारीख को जन्मीं पांच बच्चियों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
दानी ने बताया कि बच्चियों को पीलिया है तथा सभी का ‘एक्सचेंज ब्लड ट्रांसफ्यूजन’ किया जा रहा है। सभी की हालत गंभीर है। बच्चियों को नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है तथा अस्पताल के वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ उनका इलाज कर रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि नवजात शिशुओं की माता मनीता राजवाड़े (25) को महिला एवं प्रसुति विभाग में भर्ती कराया गया है।
इस महीने की दो तारीख को सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लाक के बिनकरा गांव की महिला मनीता राजवाड़े ने लगभग 40 मिनट में पांच बच्चियों को जन्म दिया था। बच्चियों का जन्म सातवें महिने में ही हुआ है तथा सभी का वजन कम है। जन्म के बाद बच्चियों की हालत बिगड़ी तब उन्हें एम्स भेज दिया गया है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक अजय दानी ने बताया कि बच्चियों का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है।
COMMENTS