मुंबई. एआईबी के वीडियो में सचिन तेंडुलकर और लता मंगेशकर का मजाक उड़ाने पर राज ठाकरे के सपोर्टर्स ने कॉमेडियन तन्मय भट्ट को पीटने की धमकी दी है। उधर, सोमवार को एमएनएस ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गूगल, फेसबुक और यूट्यूब से इस वीडियो को ब्लॉक करने के लिए कॉन्टैक्ट किया है।शिवसेना और बीजेपी ने भी महाराष्ट्र के सीएम से कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में दिखाया- सचिन VS लता सिविल वॉर...
- दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कॉमेडी करते वक्त तन्मय ने सचिन और लता के लिए कई आपत्तिजनक शब्द बोले।
- एआईबी रोस्ट में कॉमेडी करने वाले तन्मय ने बेहतर क्रिकेटर कौन, सचिन या विराट को लेकर लता और सचिन के बीच झगड़ा दिखाया है।
- तन्मय ने 26 मई को ये वीडियो फेसबुक पेज पर शेयर किया था। इसके कैप्शन में लिखा है - ''सचिन VS लता सिविल वॉर (मैं भी लता और सचिन से प्यार करता हूं, ये सिर्फ फन के लिए है)
- बता दें कि एडल्ट कॉमेडी शो एआईबी पहले भी विवादों में रह चुका है। इसमें कई सेलेब्स गालियां देते हुए दिख चुके हैं।
किसने क्या कहा?
- सचिन की पत्नी अंजली ने ट्वीट कर इस वीडियो को महान शख्सियतों की बेइज्जती बताया है।
- बीजेपी ने इस वीडियो को फौरन इंटरनेट से हटाने की मांग की है।
- MNS ने कहा, ''कॉमेडी के बहाने भारतरत्नों की बेइज्जती की गई है। आरोपी की फौरन गिरफ्तारी किया जाए।''
- शिवसेना की नीलम गोहरे ने कहा, ''इस वीडियो के पीछे जिनका भी हाथ है। वे सब दिमागी तौर पर दिवालिया हैं। ये लोग सचिन और लता मंगेशकर की पॉपुलेरिटी को मिस यूज कर रहे हैं।''
- जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा, ''सचिन और लताजी भारतरत्न हैं और उनके चलते दुनियाभर में देश का नाम जाना-पहचाना जाता है। ऐसे कमेंट्स और कॉमेडी से उनका अपमान हुआ है।''
I am 9 times winner of #BestComicActor. Have a great sense of humor. But This's NOT humor. #Disgusting&Disrespectful https://t.co/sTuTfbAOrU— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 29, 2016
सोशल मीडिया के निशाने पर आए तन्मय
- अनुपम खेर और रितेश देशमुख जैसे कई सेलेब्स कॉमेडियन को ट्विटर पर जमकर लताड़ लगा चुके हैं।
- खेर ने लिखा, ''मैं 9 बार बेस्ट कॉमिक एक्टर का विनर रहा हूं। मुझे सेंस ऑफ ह्यूमर का अच्छा अनुभव है, लेकिन ये ह्यूमर नहीं। ये बेहद भद्दा और अपमानजनक है।''
- रितेश देशमुख ने लिखा, ''मैं सच में शॉक्ड हूं। किसी की बेइज्जती न तो कूल हो सकती है और न ही फनी।''
- सेलिना जेटली ने लिखा, ''मैं शॉक्ड हूं, इसके लिए दोनों शख्सियतों से माफी मांगनी चाहिए।''
- इसके जवाब में तन्यम ने लिखा है कि आप लोग मुझ पर गुस्सा दिखा रहे हैं। क्या आपने मेरा वीडियो देखा है?
COMMENTS