बांसवाड़ा. एक मकान ऐसा, जिस पर ब्लैक बर्ड कब्जा, सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सच है। बांसवाड़ा जिले के नौगामा कस्बे में जैन मंदिर के समीप एक मकान की दीवार पर गत कई बरसों से ब्लैक बड्र्स ने कब्जा जमा रखा है।
यहां रहने वाले मोहनलाल का कहना है कि इन बड्र्सने करीब पचास वर्ष से अधिक समय से अपने घोसले बना रखे हैं। पहले यहां कच्चा मकान था, मकान मालिक ने उसे तोड़कर पक्का बनाया तो बड्र्स ने फिर से यहां घोसले बना दिए। भरत कुमार का कहना है कि एकाएक मकान की दीवार पर इतने घोसले देखकर हर कोई कुछ देर के लिए यहां ठहर जाता है। यह घोसेले मिट्टी से बने हुए हैं। पास से देखने पर यह रक्त धमनियों की तरह दिखाई देती है। कई लोग इनके फोटो भी लेकर जाते हैं।
COMMENTS