रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धार्मिक आस्था और अंधविश्वास के कारण 11 साल की एक आदिवासी लड़की ने अपनी जीभ काटकर शिव लिंग पर चढ़ा दी.
रायगढ़ जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रकाश सर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे सागीतराई गांव में चमेली सिदार नाम की इस लड़की ने धार्मिक आस्था और अंधविश्वास के कारण भगवान शिव को खुश करने के लिए अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी.
प्रकाश सर्वे ने बताया कि मामला धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण ग्रामीणों ने बालिका को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने से मना कर दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से बालिका के उपचार के लिए मौके पर ही चिकित्सक की व्यवस्था की गई है.
अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर सागीतराई निवासी चमेली भगवान शिव की भक्त है. श्निवार को वह करीब के शिव मंदिर गई और अपनी जीभ काटकर शिवलिंग में चढ़ा दी. इस दौरान चमेली बेहोश हो गई. देर तक जब वह घर नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने उसकी खोज शुरू की.
उन्होंने बताया कि चमेली पिछले पांच दिनों से मंदिर में बैठी है तथा वह आस्था का केंद्र बन गई है. मंदिर में भीड़ लगने के बाद गांव के सरपंच गोपाल ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है.
ग्रामीणों के अनुसार इस शिव मंदिर में पूर्व में भी तीन युवतियों ने अपनी जीभ काटकर शिव लिंग पर चढ़ाई है. बिना उपचार के ठीक होने के कारण ग्रामीण इन घटनाओं को दैवीय चमत्कार मान रहे हैं.
COMMENTS