नई दिल्ली - बदलती टेक्नोलॉजी और 4जी सेवाओं के चलते भारत में स्मार्ट्फ़ोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन और एसोचैम के अनुसार भारत में स्मार्टफ़ोन की बिक्री में लगभग 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 2016-17 में 60 प्रतिशत अनुमानित है।
इस अध्ययन में कहा गया है कि 2013 में कुल 4.4 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे, जो 2016 में बढ़कर दोगुने से ज्यादा 10 करोड़ हो गए हैं। अब 2017 में 16 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होने का अनुमान है। एसोचैम के सचिव डीएस रावत ने बताया प्रौद्योगिकी इतनी जल्दी बदल रही है कि आज जो चीज सबसे ज्यादा बिक रही है वह जल्दी ही चलन से बाहर हो सकती है।
COMMENTS