वेस्टइंडीज ने गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत को सात विकेट से हराकर कोलकाता में रविवार को होने वाले फाइनल में खेलने की योग्यता हासिल कर ली. भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारने के बाद विराट कोहली (नाबाद 89) की बेहतरीन पारी की मदद से 3 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी कैरेबियाई टीम ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे लेंडल सिमंस (नाबाद 83 रन, 51 गेंद, सात चौके, पांच छक्के) और जॉनसन चार्ल्स (52 रन, 36 गेंद, सात चौके, 2 छक्के). इन दोनों ने 19 रन के कुल योग पर क्रिस गेल (5) और मार्लन सैमुएल्स (8) के विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़कर अपनी की जीत का आधार तय किया.
चार्ल्स 116 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए लेकिन दो बार जीवनदान हासिल करने वाले सिमंस ने आंद्रे रसेल (नाबाद 43 रन, 20 गेंद, तीन चौके, 4 छक्के) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. सिमंस और रसेल ने 39 गेंदों पर 80 रन जोड़े.
वेस्टइंडीज दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. उसने 2012 में यह खिताब जीता था. दूसरी ओर, इंग्लैंड भी दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. उसने भी 2010 में यह खिताब जीता था.
ओवर 20 – कोहली
चौथे गेंद को छह रनों के लिए भेजते हुए रसेल ने टीम को फाइनल में पहुचाया.तीसरी गेंद को चार रन के लिए बेजा रसेल ने, तीन गेंद पर तीन रन दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं, चार गेंद पर 7 रन पहली गेंद पर सिंगल, अब पांच गेंद पर सात रन अंतिम ओवर में 8 रन चाहिए और धोनी ने गेंद कोहली के हाथों में दी
ओवर 19 – जडेजा
अंतिम गेंद सीमा रेखा का पार चार रनों के लिए, स्कोर 185 पर 3
पांचवीं गेंद छह रनों के लिए
चौथी गेंद पर कोई रन नहीं
तीन गेंद पर दो रन दिए जडेजा ने
12 गेंद पर 20 रन की जरूरत
ओवर 18 – बुमरा
अंतिम गेंद थर्ड मैन के बाहर चार रनों के लिए भेजा सिमन्स . स्कोर 173 पर 3
चौथे गेंद पर दो रन लिया सिमन्स ने
तीसरी गेंद को मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजना चाहा , बाउंड्री के पास गेंद को जडेजा ने लपका लेकिन उनका पांव बाउंड्री रोप से छू गया और सिमन्स के खाते में एक और छक्का जीवनदान के साथ
लगातार तीन गेंद डॉट निकाला बुमरा ने
3 ओवर में 32 रन की जरूरत
ओवर 17 – नेहरा
दस रन आए ओवर से. स्कोर 161 पर 3
पांचवीं गेंद पर सिंगल
चौथी गेंद को रसेल ने मिड विकेट के बाहर भेजा छह रनों के लिए
24 गेंद पर 42 रन की जरूरत और नेहरा अपना अंतिम ओवर ले कर आए
ओवर 16 – बुमरा
अंतिम गेंद पर छक्के साथ ओवर से आए 13 रन, स्कोर 151 पर 3. सिमन्स 67 पर खेल रहे हैं
पांचवीं गेंद पर सिंगल
तीसरी गेंद थर्ड मैन बाउंड्री से बाहर चार रनों के लिए
पहली गेंद पर सिंगल
30 गेंद पर 55 रन की जरूरत
ओवर 15 – पांड्या
अंतिम गेंद पर अर्द्धशतक लगाने वाले सिमन्स पवलियन जा सकते थे लेकिन पांड्या की गेंद नो बॉल और दूसरी बार सिमन्स नो बॉल पर आउट हुए, फ्री हिट पर छक्का. स्कोर 138 पर 3
पांचवीं गेंद पर सिंगल
तीसरी गेंद पर रसेल के बल्ले से निकला गगनभेदी छक्का
पहली गेंद पर चार रन
वेस्टइंडीज को 36 गेंद में 73 रन की जरूरत
ओवर 14 – कोहली
विकेट के साथ कोहली ने चार रन खर्चे इस ओवर में स्कोर 120 पर 3
बदलाव के तौर पर धोनी ने गेंद कोहली को सौंपी और पहले ही गेंद पर कोहली ने चार्ल्स को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. चार्ल्स ने 52 रन बनाए.
ओवर 13 – जडेजा
अंतिम गेंद पर फिर से चौका, 12 रन आए इस ओवर से .स्कोर 116 पर 2
दो गेंद पर दो रन देने के बाद जडेजा को तीसरी गेंद पर बाउंड्री के लिए भेजा सिमन्स ने
ओवर 12 – पांड्या
सात रन खर्चे पांड्या ने. स्कोर 104 पर 2
दूसरी गेंद को बाउंड्री के पार भेजने के साथ ही चार्ल्स ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया
एक बार फिर पांड्या गेंदबाजी पर
ओवर 11- जडेजा
जडेजा भी मंहगे साबित हुए. ओवर से आए 13 रन , स्कोर 97 पर 2
तीसरी गेंद को कवर बाउंड्री से बाहर भेजा चार रनों के लिए
अश्विन की जगह आए जडेजा और उनका स्वागत सिमन्स ने छक्के के साथ किया
ओवर 10 – पांड्या
मंहगा साबित हुआ पांड्या का ओवर , 12 रन दिए इस ओवर में स्कोर पहुंचा 84 पर 2
तीसरी गेंद पर फिर से शॉर्ट ऑफ लेंथ और गेंद को पुल किया चार रनों के लिए
पहली गेंद पर सिगंल के बाद चार्ल्स ने गेंद को छह रनों के लिए
धीरे धीरे वेस्टइंडीज ने मोर्चा संभाल लिया है.
ओवर 9 – अश्विन
अंतिम गेंद पर दो रनों के साथ ओवर से दिए 13 रन. स्कोर 72 पर 2
तीसरी गेंद फिर से छोटी और उसे मिड विकेट के बाहर भेजा चार रनों के लिए
अश्विन का स्वागत चार्ल्स ने छक्के के साथ किया
ओवर 8 – पांड्या
इस ओवर से आए 8 रन. स्कोर 59 पर 2
पांचवीं गेंद शॉर्ट पिच और उस पर चार्ल्स ने बटोरा बाउंड्री
पहली गेंद पर सिंगल
एक और नए गेंदबाज पांड्या आए गेंदबाजी पर
ओवर 7 – अश्विन
अंतिम गेंद पर 1 रन साथ स्कोर पहुंचा 51 पर 2
पांचवीं गेंद पर भारत को तीसरी सफलता मिल सकती थी लेकिन अश्विन की गेंद नो बॉल करार दी गई. सिमन्स का कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर लपक लिया था बुमरा ने लेकिन अब फ्री हिट खेलेंगे सिमन्स, जो रही डॉट बॉल
दूसरी गेंद हवा में जरूर लेकिन गैप में थी और थर्ड मैन के बाहर गई गेंद चार रनों के लिए
पहली बार गेंदबाजी पर आए अश्विन
ओवर 6 – जडेजा
अंतिम गेंद पर दो रन के साथ ओवर से आए 11 रन. पावर प्ले खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज 44 पर 2
तीसरी गेंद को छह रनों के लिए भेजा सिमन्स ने
पावरप्ले का अंतिम ओवर ले कर आए रविन्द्र जडेजा
ओवर 5 – नेहरा
नेहरा ने अपने तीसरे ओवर में दिए पांच रन. स्कोर 33 पर 2
पांचवीं गेंद पर सिमंस ने बाउंड्री से बाहर भेजा
तीन डॉट गेंद के बाद चौथी गेंद पर सिंगल
नेहरा अपना तीसरा ओवर ले कर आए
ओवर 4 – बुमरादो
बाउंड्री के साथ ओवर से आए 9 रन. स्कोर 28 पर 2
लगातार दो गेंद पर बुमरा ने दो बाउंड्री दिए
ओवर 3 – नेहरा
ओवर की अंतिम गेंद पर नेहरा ने सैमुएल्स को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. स्कोर 19 पर 2
नेहरा की पहली गेंद को बाउंड्री से बाहर चार्ल्स ने
ओवर 2 – बुमरा
अंतिम गेंद पर फिर से चार रन, स्कोर 14 पर 1
सैमुएल्स को मिला बाउंड्री, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया औऱ थर्ड मैन के बाहर गई गेंद चार रनों के लिए
बुमरा ने अपनी पहली ही गेंद पर गेल(5) को पवेलियन भेजा, अंदर आती लो फुलटॉस और को खड़े खड़े खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए गेल. स्कोर 6 पर 1
ओवर 1 – नेहरा
अंतिम गेंद पर सिंगल . स्कोर 6 पर 0
तीन गेंद तक गेल को रोकने के बाद चौथी गेंद को गेल ने बाउंड्री के लिए भेजा
पहली गेंद पर चार्ल्स ने सिंगल लेकर स्ट्राइक गेल को दिया
क्रिस गेल और जॉनसन चार्ल्स की जोड़ी मैदान पर जबकि गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे आशिष नेहरा
वेस्टइंडीज के सामने 193 का लक्ष्य रखा है भारत ने. टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए क्रिस गेल को जल्द आउट करना होगा.
वेस्टइंडीज की पारी –
भारत की पारी –
टीम इंडिया ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाए.
टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली (नाबाद 89 रन, 47 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का), रोहित शर्मा (43 रन, 31 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) , अजिंक्य रहाणे (40 रन, 35 गेंद, 2 चौके) और महेंद्र सिंह धaनी (नाबाद 15 रन, 9 गेंद, 1 चौका) का योगदान रहा. 2012 में यह खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की ओर से सैमुएल बद्री और आंद्र रसेल ने एक- एक सफलता हासिल की.
ओवर 20 – 192 पर 2
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ भारत की पारी 2 विकेट पर 192 पर खत्म
पांचवीं गेंद पर कोहली ने मिड विकेट के बाहर भेजा चार रनों के लिए
चौथी गेंद पर दो रन और फिर ओवर थ्रो पर एक और रन
तीसरी गेंद पर सिंगल
दूसरी गेंद को कोहली ने मिड विकेट के बाहर से भेजना चाहा लेकिन एक बार फिर जीवनदान कोहली को, दो रन
पहली गेंद पर सिंगल
पारी का अंतिम ओवर ले कर आए ब्रावो
ओवर 19 – 180 पर 2
अंतिम गेंद स्ट्रेट बाउंड्री से बाहर चार रनों के लिए. ओवर से आए 19 रन
पांचवीं गेंद कवर बाउंड्री से बाहर भेजा कोहली ने
चौथी गेंद पर यॉर्कर लेकिन शानदार तरीके से दो रन लिए कोहली और धोनी ने
तीसरी गेंद लॉग ऑन बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए
दूसरी गेंद पर प्वाइंट बाउंड्री के पास से कोहली ने दो रन बटोरे
रसेल अपना अंतिम ओवर ले कर आए
ओवर 18 – 161 पर 2
अंतिम गेंद पर बेहतरीन शॉट के साथ कोहली के खाते में एक और बाउंड्री
चौथी गेंद पर कोहली को मिला एक और जीवनदान, गेंद गई बाउंड्री से बाहर चार रनों के लिए
अगली गेंद पर सिंगल लिया कोहली ने
ब्रावो की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया
ओवर 17 – 150 पर 2
अंतिम गेंद पर बाउंड्री के साथ ओवर से आए 17 रन. भारत
पांचवीं गेंद पर दो रन के साथ कोहली का टूर्नामेंट में तीसरा अर्द्धशतक
चौथी गेंद पर स्क्वायर बाउंड्री से बाहर भेजा कोहली ने. कोहली 48 पर पहुंचे
तीसरी गेंद पर सिंगल
दूसरी गेंद पर दो रन
पहली गेंद पर धोनी के बल्ले से एक अलग तरह का शॉट देखने को मिला गेंद गई चैर रनों के लिए
ब्रैथवेट आए गेंदबाजी पर
ओवर 16 – 133 पर 2
ओवर से आए 6 रन. स्कोर 133 पर 2
अंतिम गेंद पर वाइड, धोनी के बल्ले से सिंगल
रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान धोनी खुद बल्लेबाजी करने आए
तीसरी गेंद पर टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, 40 रन बनाकर रहाणे हुए आउट. 128 पर 2
अपना तीसरा ओवर लेकर आए रसेल
ओवर 15 – 127 पर 1
सात रन आए इस ओवर से. स्कोर 127 पर 1
पांचवीं गेंद पर फुल टॉस पर सिंगल लिया कोहली ने. दोनों बल्लेबाज 40-40 पर
चौथी गेंद पर बेहतरीन शॉट खेला कोहली ने. गेंद यॉर्कर थी लेकिन बाउंड्री गई प्वाइंट के ऊपर से
दूसरी गेंद पर सिंगल
पहली गेंद पर सिंगल
ब्रैथवेट एक बार फिर गेंदबाजी पर आए
ओवर 14 – 120 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ भारत का स्कोर पहुंचा 120 रन 1 विकेट के नुकसान पर
पांचवी गेंद पर कोहली ने बटोरे दो रन
चौथी गेंद पर फिर स्ट्राइक बदला रहाणे ने
तीसरी गेंद पर एक बार फिर तेज दो रन
दूसरी गेंद पर सिंगल
पहली गेंद पर कोहली के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका
अंतिम ओवर ले कर ए सुलेमान बेन
ओवर 13 – 109 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 11 रन, स्कोर 109 पर 1
पांचवीं गेंद पर कवर बाउंड्री के पास से दो रन बटोरे कोहली ने
फुल टॉस गेंद पर बेहतरीम फ्लिक के साथ ोकहली ने बाउंड्री हासिल किया
तीसरी गेंद पर एक बार फिर तेज दो रन
दूसरी गेंद पर रहाणे के बल्ले से सिंगल के साथ भारत के 100 रन पूरे
पहली गेंद पर सिंगल
दूसरा ओवर ले कर आए ब्रावो
ओवर 12 – 98 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 6 रन. स्कोर 98 पर 1
पांचवीं गेंद पर सिंगल के साठ स्ट्राइक कोहली के पास
चौथी गेंद पर सिंगल
तीसरी गेंद पर फिर से पुल किया रहाणे ने लेकिन सिर्फ सिंगल
दो गेंद पर दो रन बनाए कोहली और रहाणे ने
बेन आए गेंदबाजी पर
ओवर 11 – 92 पर 1
अंतिम गेंद पर 1 रन, ओवर से आए 6 रन
पांचवीं गेंद पर सिंगल
तीसरी गेंद पर सिंगल
दूसरी गेंद पर काफी तेज दो रन लिए कोहली और रहाणे ने
पहली गेंद पर सिंगल
ब्रैथवेट अपना दूसरा ओवर लेकर आए
ओवर 10 – 86 पर 1
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 10 रन. स्कोर 86 पर 1
पांचवीं गेंद को पुल किया रहाणे वे चार रनों के लिए
चौथी गेंद पर सिंगल लिया कोहली ने
तीसरी गेंद पर रहाणे ने सिंगल के सहारे स्ट्राइक बदला
पहली गेंद वाइड औऱ फिर इसके बाद रहाणे ने दो रन लिए
बद्री अपना चौथा ओवर ले कर आए
ओवर 9 – 76 पर 1
अंतिम गेंद पर दो रन लिया कोहली ने. ओवर से आए 10 रन. स्कोर 76 पर 1
पांचवी गेंद थर्मड मैन बाउंड्री से बाहर गई चार रनों के लिए
चौथी गेंद पर दो रन लेकिन एक बार फिर रन आउट से बचे कोहली
तीसरी गेंद फिर से बाउंसर लेकिन इस बार फ्री हिट कोहली को, फ्री हिट पर रन आउट से बच गए कोहली
दूसरी गेंद कोहली को ब्रावो ने अपने बाउंसर से छकाया
पहली गेंद पर सिंगल
ब्रावो आए गेंदबाजी पर
ओवर 8 – 66 पर 1
अंतिम गेंद पर एक रन. ओवर से आए चार रन लेकिन भारत को लगा एक बड़ा झटका
पांचवीं गेंद को कवर बाउंड्री की ओर खेल कर रहाणे ने दो रन लिया
रोहित के बाद अब कोहली आए बल्लेबाजी करने और पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइल रहाणे को दिया
ओवर की दूसरी गेंद पर LBW हुए रोहित शर्मा, शर्मा ने 31 गेंद पर 43 रन बनाए.
बद्री अपना तीसरा ओवर लेकर आए
ओवर 7 – 62 पर 0
बेन के दूसरे ओवर से आए 7 रन. स्कोर 62 पर 0
रोहित शर्मा 26 गेंद पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए हैं
ओवर 6 – 55 पर 0
अंतिम गेंद पर 1 रन. ओवर से आए 20 रन. स्कोर 55 पर 0
पांचवीं गेंद पर रोहित ने फिर से पुल शॉट के बाउंड्री हासिल किया
चौथी गेंद पर सिंगल के साथ भारत के पचास रन पूरे
तीसरी गेंद पर सिंगल लिया रोहित ने
फ्री हिट पर शानदार छक्का रोहित के बल्ले से. 1 गेंद पर बने 12 रन
दूसरी गेंद फुल टॉस और उसे भेज दिया रोहित शर्मा ने छह रनों के लिए. अंपायर ने नो बॉल दिया और रोहित शर्मा के पास फ्री हिट
पावर प्ले का अंतिम ओवर लेकर आए रसेल
ओवर 5 – 35 पर 0
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 9 रन. स्कोर 35 पर 0
पांचवीं गेंद पर सिंगल
चौथी गेंद को पुल किया रहाणे ने लेकिन दो रन ही आए इस गेंद पर
तीसरी गेंद पर रहाणे के बल्ले से निकला पहला चौका
पहली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया
बद्री के छोर को बदला सैमी ने
ओवर 4 – 26 पर 0
अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ ओवर से आए 11 रन. स्कोर 26 पर 0
पांचवीं गेंद पर स्वीप के साथ रोहित और टीम के खाते में एक और बाउंड्री
चौथी गेंद टर्न और बाउंस के साथ रोहित के बल्ले पर आया जिसे रोहित ने चार रनों के लिए भेजा
सुलेमान बेन गेंदबाजी पर आए और दो रन
चौथे ओवर में चौथा गेंदबाज इस्तेमाल किया सैमी ने
ओवर 3 – 15 पर 0
अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा ने तेज सिंगल लेकर भारत का स्कोर 14 पर पहुंचाया
चौथी गेंद पर सिंगल लेकर रहाणे ने स्ट्राइक रोहित शर्मा को दिया
तीसरी गेंद पर सिंगल
ब्रैथवेट की पहली गेंद को मिड ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा रोहित शर्मा ने
ओवर 2 – 6 पर 0
बद्री के पहले ओवर से आए चार रन. स्कोर 6 पर 0
लगातार दो गेंद गुगली पर बीट हुए भारतीय बल्लेबाज
दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ अपील लेकिन एक रन मिला
पहली गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया
बद्री के हाथों में दूसरा ओवर
ओवर 1 – 2 रन
पांचवीं गेंद रहाणे को शॉर्ट पिच गेंद जिस पर रहाणे ने सिंगल लेकर अपना खाता खुला.
चौथी गेंद मिड विकेट पर और मिस फील्ड की वजह से टीम इंडिया और रोहित शर्मा का खाता खुला
शुरुआती तीन गेंद पर रोहित शर्मा गेंद को बल्ले पर सही जगह ले नहीं पा रहे हैं.
पहली गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया लेकिन कोई रन नहीं.
रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे की जोड़ी मैदान पर . जबकि गेंद आंद्रे रसेल की हाथों में टीम इंडिया के दोनों ओपनर अपने होम ग्राउंड पर बेहतर शुरुआत के साथ टीम को एक बेहतरीन आगाज देने मैदान पर उतरी.
टीम इंडिया में बदलाव – भारत ने अजिंक्या रहाणे और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया. पांडे युवराज सिंह की जगह जबकि रहाणे शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए हैं. एबीपी न्यूज़ ने आपको कल ही खबर दे दी थी कि भारतीय टीम में इन दो खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
टॉस – भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया.
नई दिल्लीः टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा. दोनों ही टीम तीन तीन मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन सेमी फाइनल से पहले दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है.
वानखेड़े स्टेडियम में सौ फीसदी जीत की गारंटी के लिए ही टीम इंडिया के कप्तान दो बदलाव करने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक चोटिल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे खेलेंगे. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतरेंगे. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को एंड्र्यू फ्लेचर के बिना उतरना होगा जो हैमस्ट्रिंग के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
#WT20: Here's how the pitch is looking for the 2nd semi-final between #Ind and #WI pic.twitter.com/0rs5dftsiD— BCCI (@BCCI) March 31, 2016
युवराज के बाहर होने से फ्लॉप चल रही भारत की बल्लेबाजी और कमजोर हो गई है. इसलिए सूत्रों के मुताबिक युवा पांडे को उनकी कमी पूरी करने के लिए टीम में जगह दी जा सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में बाहर बिठाया जाएगा.
टीम – भारत : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, मनीष पांडेय, सुरेश रैना, रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या.
वेस्टइंडीज : डैरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, मार्लन सैमुएल्स, लेंडल सिमंस, ड्वाएन ब्रावो, दिनेश रामदीन, आंद्र रसैल, कार्लोस ब्रेथवेट, सुलेमान बेन, सैमुएल बद्री.
COMMENTS