नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र का शुक्रवार को धमाकेदार आगाज हुआ। शनिवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपर जॉइंट्स के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। इससे पहले आज हुए रंगारंग समारोह में मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारों ने जमकर मस्ती की।
ये हैं आठों टीमों के कप्तान
समारोह में लीग की सभी आठ टीमों के कप्तानों ने 'एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट प्ले' में अपनी-अपनी टीम की तरफ से हस्ताक्षर किये। इनमें दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान, गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना, राइजिंग पुणे सुपरजॉयन्ट्स के कप्तान एमएस धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के विराट कोहली, सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर, कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर, किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर और मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा शामिल
— VIVO IPL (@VIVOIPL9_2016) April 8, 2016
इन सितारों ने मचाई धूम
मुंबई के वर्ली में हुए इस धमाकेदार समारोह में जैकलीन फर्नांडिस, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, हनी सिंह, श्वेता पंडित ने जमकर मनोरंजन किया। इसके अलावा कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का चैंपियन डांस भी समारोह की शान बना। इनके अलावा अमेरिकी गायक क्रिस ब्राउन (जिन्होंने पहली बार भारत में प्रस्तुति दी), उनके साथ अमेरिकी बैंड मेजर लेजर, इंग्लिश रैपर फ्यूज ओडीजी और जमैका अमेरिका मूल के रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट नेलाह थोरबोर्न भी मंच पर नजर आए। ब्राउन ने एक बयान में कहा, 'हम पहली बार भारत में होने वाले अपनी परफार्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं। उम्मीद है कि यह काफी मनोरंजक होगा।'
Champion! Champion! #IPL pic.twitter.com/mKtlZzAnN3— VIVO IPL (@VIVOIPL9_2016) April 8, 2016
COMMENTS