श्रीनगर - उत्तरी-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में एक महिला समेत चार लोगों के मारे जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना में 40 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। लंगेट के मुख्य चौक पर शुक्रवार की नमाज के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने चार लोगों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस बीच पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में व्यापक विरोध-प्रदर्शन के दौरा भीड़ ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिसमें 40 से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि भीड़ ने कुपवाड़ा के नतनुसा में स्थित सुरक्षा बलों के एक शिविर में घुसने का प्रयास किया और इस प्रयास को विफल करने के लिए सेना को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले लंगेट के मरकजी जामिया मस्जिद से एक जुलूस निकाला गया। बाद में इस्लामी तंजीन-ए-आजादी के चेयरमैन अब्दुल समद इंकलाबी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कश्मीर मसले का हल नहीं निकल जाता तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
COMMENTS