नई दिल्ली। श्रीनगर के एनआईटी कैंपस में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबरें आ रही है कि स्थानीय छात्र बाहरी स्टूडेंट्स को रेप की धमकियां दे रहे हैं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश से यहां पढ़ने आई छात्रा का आरोप है कि स्थानीय छात्र बाहर से आईं छात्राओं को रेप की धमकी दे रहे हैं।
लड़की ने बताया कि बुधवार को कश्मीरी छात्रों के एक ग्रुप ने उनसे कहा कि एक के साथ रेप होगा तो सब ठंडे पड़ जाओगे। यहीं नहीं छात्रा ने बताया कि पुलिस भी उनके (गैर-कश्मीरी) साथ जानवारों जैसा सलूक कर रही है। पुलिस स्टूडेंट्स को बेरहमी से पीट रही है। वहीं कोटा निवासी छात्र मुकेश ने बताया कि हॉस्टल में घुसकर छात्रों को धमकियां दी जा रही हैं। घटना के बाद से यहा हमारे साथ अपराधियों जैसा बर्ताव हो रहा है।
स्मृति ईरानी ने स्टूडेंट्स के सेफ रहने का दिया आश्वासन
केंद्रीय मानव संसधान मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सभी स्टूडेंट्स सेफ रहेंगे और किसी के साथ अन्याय नहीं होंने दिया जाएगा। स्मृति ईरानी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है और महबूबा ने उन्हें आश्वास्त किया है कि संस्थान के सभी छात्र सुरक्षित रहेंगे और किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
जायजा लेने के लिए भेजी दो सदस्यीय कमेटी
ईरानी ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों को संस्थान के हालात का जायजा लेने के लिए भेजा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में मंगलवार शाम पुलिस लाठीचार्ज में कई गैर कश्मीरी छात्रों के घायल होने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अब भी संस्थान के अंदर तैनात है। बताया जा रहा है कि कैंपस में अभी तक तनावपूर्ण स्थिति है।
क्या है एनआईटी विवाद?
31 मार्च को कैंपस में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी बच्चों के भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित भारतीय तकनीकी संस्थान (एनआईटी) में विवाद हो गया था। संस्थान में अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ कुछ शिक्षकों ने भी कॉलेज में भारत की हार का जश्न मनाया। इसका गैर कश्मीरी बच्चों ने विरोध किया तो कश्मीरी बच्चों ने प्रथम वर्ष में अध्यनरत कुछ बच्चों की पिटाई कर दी। बाद में सीनियर कक्षाओं के गैर कश्मीरी बज्जों ने जवाब में उनकी पिटाई कर कॉलेज परिसर में तिरंगा फहरा दिया और जन गण मण गान भी गाया।
COMMENTS