मुंबई - प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के मामले में खुलासों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रत्यूषा ने अपने पेरेंट्स और अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बैंक अकाउंट में कई बार लाखों रुपए ट्रांसफर किए थे।
पेरेंट्स को ट्रांसफर किए 2.5 करोड़
पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा करते हुए बताया है कि चार सालों में प्रत्यूषा ने अपने परिवार को करीब 2.5 करोड़ की राशि दी थी। साथ ही पुलिस के हाथ इस बात की भी जानकारी लगी है कि प्रत्यूषा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के अकाउंट में 35 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। पैसों के इस लेन-देन को लेकर जब पुलिस ने प्रत्यूषा के माता-पिता से पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे सके।
डिप्रेशन में थी प्रत्यूषा
पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह और उसके पेरेंट्स प्रत्यूषा पर लगातार दबाव डाल रहे थे कि वो उन्हें और पैसे दे। इस कारण से प्रत्यूषा डिप्रेशन में भी थी। इससे आहत प्रत्यूषा ने अपने पेरेंट्स से बात करना भी बंद कर दिया था।
राहुल से रिलेशन के बाद पेरेंट्स को नहीं भेजे पैसे
प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बारे में पुलिस ने खुलासा किया है कि वह फिल्म प्रोडक्शन का एक नया बिजनेस शुरु करना चाहता था। इसी लिए उसने प्रत्यूषा से भारी भरकम रकम ली थी। राहुल के साथ लिव इन में रहने के दौरान प्रत्यूषा अपने परिवार से दूर होती गई। उसने लिव इन में रहने के दौरान अपने पेरेंट्स को पैसे देने बंद कर दिए और उनसे बात करना भी छोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रत्यूषा के बैंक अकाउंट में अब भी 75 लाख रुपए की राशि मौजूद है। गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की 1 अप्रैल को मौत हो गई थी। इसके बाद प्रत्यूषा की मां ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के कारण खुदकुशी की है। साथ ही प्रत्यूषा के दोस्तों ने भी राहुल राज सिंह पर उसे पीटने का आरोप लगाया था।
COMMENTS