मुंबई। प्रत्यूषा बनर्जी आत्महत्या केस में एक और नया खुलासा हुआ है। खबरों की मानें तो प्रत्यूषा की कजिन सुरभी चटर्जी के मुताबिक प्रत्यूषा दो महीने पहले ही राहुल राज सिंह से शादी कर चुकी थी। सुरभी ने बताया कि उन लोगों ने मंदिर में जाकर शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बात सुरभी ने एक न्यूज़ चैनल को बताई है। सुरभी ने कहा कि प्रत्यूषा और राहुल ने शादी कर ली थी।प्रत्यूषा की कजिन सुरभी ने यह बताया कि राहुल रोज प्रत्यूषा को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। वह उसे गंदी-गंदी गालियां भी दिया करते थी। राहुल सिर्फ और सिर्फ पैसे के लिए प्रत्यूषा के साथ रह रहे थे।
वहीं दूसरी ओर प्रत्यूषा की फ्रेंड एक्ट्रेस सारा खान का कहना है कि प्रत्यूषा राहुल के नाम का सिंदूर लगाती थी। यानि प्रत्यूषा की शादी हो चुकी थी। सारा ने बताया कि राहुल प्रत्यूषा के साथ बहुत बुरा बर्ताव करता था, लेकिन प्रत्यूषा उसे बहुत प्यार करती थी। सारा प्रत्यूषा को शादी के उस जोड़े में देखना चाहती थी जो उन्होंने डिजाइनर रोहित वर्मा को डिजाइन करने के लिए दी हुई थी। गौरतलब है कि 24 साल की प्रत्यूषा एक अप्रैल को अपने घर में मृत पाई गई। उनकी मौत की वजह ब्वॉयफ्रेंड राहुल से बिगड़ते हुए रिश्तों को माना जा रहा है।
प्रत्यूषा की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली थी। प्रत्यूषा को जब हॉस्पिटल ले जाया गया था, तब उनकी मांग में सिंदूर था। यहां तक प्रत्यूषा की अंतिम विदाई भी दुल्हन की तरह सजाकर दी गई थी। फिलहाल राहुल अभी मुंबई के एक हॉस्पिटल में ICU में एडमिट हैं और पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत बहुत नाजुक है। वह दिन-प्रतिदिन डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे है। राहुल ने खाना खाना भी छोड़ दिया है।
COMMENTS