नई दिल्ली: क्या किसी प्रतिष्ठित कंपनी का स्मार्टफोन महज 1 रुपये में मिल सकता है आपका ना में होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है।कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने अपने ‘मेक फॉर इंडिया’ सेलिब्रेशन का ऐलान किया। मेक फॉर इंडिया सेलिब्रेशन के तहत कंपनी के ये खास ऑफर है। 15 मई तक चलने वाले इस ऑफर के तहत सैमसंग के कई प्रॉडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है।
इस प्रोग्राम के तहत भारत में कई सैमसंग डिवाइस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने "नो एक्स्ट्र कॉस्टा” नाम की योजना का भी ऐलान किया है. जिसमें कस्टमर 1 रुपए में डिवाइस पा सकते हैं और बाकी EMI किश्तों में स्मार्टफोन का भुगतान कर सकते हैं.
इस तहत कस्टमर सिर्फ 1 रुपए में डिवाइस खरीद सकते हैं और बाकी का भुगतान EMI किश्तों में कर सकते हैं। स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग अपने कुछ और प्रोडेक्ट्स पर भी ऑफर दे रही है, यानि आप सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को भी ईएमआई देकर ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत यूएचडी फ्लैट स्मार्ट टीवी, फुल एचडी कर्व्ड टीवी, फुल एचडी फ्लैट टीवी शामिल हैं।
COMMENTS