प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री को लेकर लगातार हमला बोल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) को जवाब देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली उतरे। दोनों ने पीएम मोदी की बीए और एमए की डिग्री जारी की और केजरीवाल पर पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सफेद झूठ को सच बनाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री की डिग्रियों को फर्जी बताकर उन्होंने लोगों में भ्रांति फैलाने का काम किया है। इस बात के लिए वे माफी मांगें।
PM Modi's educational qualifications. @BJP4India distributes copies @IndianExpress pic.twitter.com/IGMXqdKMMw— Liz Mathew (@MathewLiz) May 9, 2016
COMMENTS