रेवाड़ी। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मुंबई की हीरोइन नहीं है जो उन्हें जबरदस्ती गले लगाऊं। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में लालू और केजरीवाल गले मिले थे। सोशल मीडिया में जब इसको लेकर मजाक शुरू हुआ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लालू यादव ने मुझे जबरदस्ती गले लगा लिया था। इसके जवाब में लालू ने कहा कि केजरीवाल कोई मुंबई की हीरोइन है जो उन्हें हमने खींचकर गले लगा लिया।
लालू यादव ने कहा, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में हमने गले लगाकर केजरीवाल का स्वागत किया लेकिन बाद में उन्होंने कहानी गढ़ी। वक्त बताएगा कि चारा चोर कौन है। लालू ने ये बात रेवाड़ी में पत्रकारों से कही। लालू यादव अपने समधी कैप्टन अजय यादव के लॉ कॉलेज के डिग्री वितरण कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। शकुंतला लॉ कॉलेज के महासचिव लालू यादव के दामाद हैं जबकि उनके समधी कैप्टन अजय यादव की पत्नी शकुंतला इस कॉलेज की चेयरपर्सन है। लालू ने प्रधानमंत्री मोदी,आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर,बाबा रामदेव पर भी हमला बोला। लालू ने कहा कि सत्ता में कुछ अशुभ लोग आ गए हैं इसी कारण कहीं अकाल तो कहीं सूखा पड़ रहा है।
लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 56 इंच का सीना होने की बात करते हैं। जब पठानकोट में आतंकियों ने हमला किया था तब कहां गया था यह सीना? आतंकियों ने घर में घुसकर हमला किया था। आरएसएस के इशारे पर देश में भगवाकरण की साजिश रची जा रही है। भारत माता की जय के नारे पर लालू ने कहा कि हर भारतवासी चाहे वह किसी धर्म या जाति का हो वो देश की जयकार करता है। इसे राजनीति का मुद्दा बनाने की कौनसी बात है। लालू ने कहा कि 99 फीसदी साधु संत ढोंगी हैं। ये ढोंगी साधु मिलकर देश को बांटने का काम कर रहे हैं। ये भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। सभी साधु संतों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए क्योंकि बाबा व्यापारी बन चुके हैं। बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे काले धन की बात करते थे अब भाजपा काले को सफेद करने में लगी है। रामदेव आजकल कड़वा तेल बेच रहे हैं,ऐसे में तेली क्या करेंगे? उन्हें दूध दही बेचना चाहिए।
अगस्ता वेस्टलैण्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बचाव करते हुए कहा कि अगर वो बेईमान है तो कोई ईमानदार नहीं हो सकता। केजरीवाल के सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने के बयान पर लालू ने कहा ऐसा बोलना गलत है। जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए। असल मसलों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा अगस्ता मामला उछाल रही है। पूरी जांच पड़ताल के बाद डील हुई थी। अब रद्द हो जाने के मामले में देश के सेना प्रमुख जानें। ऐसे फैसले कोई प्रधानमंत्री या पार्टी नेतृत्व नहीं ले सकता।
COMMENTS