नई दिल्ली.संसद में अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर हंगामा जारी
है। कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा में नरेंद्र मोदी का नाम लेकर
नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी पार्लियामेंट सेशन चलने के दौरान
भी सदन के बाहर बयानबाजी कर रहे हैं। राज्यसभा में कांग्रेस के जयराम रमेश और बीजेपी के सुब्रमण्यन स्वामी के बीच अगस्ता मुद्दे पर जमकर बहस हुई। क्या है कांग्रेस की मांग...
- कांग्रेस की मांग है कि मोदी लोकसभा में आकर अगस्ता वेस्टलैंड डील पर बयान दें।
- कांग्रेसी सांसदों की ये मांग भी है कि अगस्ता मामले में सोनिया पर आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी माफी मांगें।
- कांग्रेसी सांसदों की ये मांग भी है कि अगस्ता मामले में सोनिया पर आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी माफी मांगें।
क्या है मामला?
-
यूपीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12
हेलिकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी। डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी
दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं। इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया।
- डील 3,600 करोड़ रुपए की थी। टाेटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी। इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी।
- तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
- जिस मीटिंग में हेलिकाॅप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे। इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे।
- डील 3,600 करोड़ रुपए की थी। टाेटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी। इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी।
- तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
- जिस मीटिंग में हेलिकाॅप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे। इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे।
पर्रिकर बोले, त्यागी अकेले नहीं दे सकते डील को अंजाम
-
आगस्ता हेलिकॉप्टर स्कैम को लेकर मनोहर पर्रिकर ने एक बार फिर कांग्रेस पर
निशाना साधा है। पर्रिकर ने कहा है कि पूर्व एयरचीफ त्यागी अकेले इस डील
को अंजाम नहीं दे सकते थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त डिफेंस मिनिस्टर रहे
एके एंटनी के हाथ बंधे थे और उन्होंने गलत काम में साथ दिया। उन्होंने कहा-
कोई कितना भी पावरफुल हो, अगर दोषी हुआ तो बख्शा नहीं जाएगा।
इस बार अंजाम बोफोर्स की तरह नहीं होनेे देंगे
- एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में डिफेंस मिनिस्टर पर्रिकर ने कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को निशाने पर लिया।
- पर्रिकर ने किसी पर भी सीधा आरोप तो नहीं लगाया लेकिन कहा कि इस मामले में कई ताकतवर लोग शामिल हैं।
- पर्रिकर ने कहा कि यह तो तय है कि कोई बहुत ताकतवर शख्स है जो इस डील के पीछे था लेकिन अगर वह दोषी हुआ तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
- उन्होंने कहा कि फस्र्ट फैमिली हो या लास्ट। हम उस शख्स के खिलाफ एक्शन लेंगे जो इस करप्शन में शामिल होगा।
और क्या कहा पर्रिकर ने?
- “जिस तरह से ये हेलिकॉप्टर डील की गई थी। उसे अकेले के दम पर एयरफोर्स के पूर्व चीफ त्यागी अंजाम नहीं दे सकते थे।”
- “बोफोर्स तोप स्कैम भले ही 30 साल पहले हुआ हो लेकिन उस तरह की हायरेरकी आज भी मौजूद है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस आगस्ता मामले में नैतिक और क्रिमिनल तौर पर जिम्मेदार है।”
- “एंटनी के हाथ तो एक तरह से बांध दिए गए थे। वो अगर काम करना भी चाहते होंगे तो उन्हें करने नहीं दिया गया। हालांकि पर्सनली एंटनी इस मामले में शामिल नहीं हैं। लेकिन किसी ताकतवर शख्स की वजह से उन्होंने अपना इरादा बदल लिया होगा।”
- “हेलिकॉप्टर्स की कीमत कई गुना बढ़ा दिए गए। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस डील के पीछे कोई बेहद ताकतवर शख्स काम कर रहा था।”
- “बोफोर्स तोप स्कैम भले ही 30 साल पहले हुआ हो लेकिन उस तरह की हायरेरकी आज भी मौजूद है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस आगस्ता मामले में नैतिक और क्रिमिनल तौर पर जिम्मेदार है।”
- “एंटनी के हाथ तो एक तरह से बांध दिए गए थे। वो अगर काम करना भी चाहते होंगे तो उन्हें करने नहीं दिया गया। हालांकि पर्सनली एंटनी इस मामले में शामिल नहीं हैं। लेकिन किसी ताकतवर शख्स की वजह से उन्होंने अपना इरादा बदल लिया होगा।”
- “हेलिकॉप्टर्स की कीमत कई गुना बढ़ा दिए गए। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस डील के पीछे कोई बेहद ताकतवर शख्स काम कर रहा था।”
नाम नहीं लिया
-
पर्रिकर से जब यह पूछा गया कि डील पर किसका असर था और वो कौन ताकतवर शख्स
है जिसने ये सब किया? डिफेंस मिनिस्टर ने कहा- इस देश में कुछ तो ऐसे हैं
जो ये कर सकते हैं।
- पर्रिकर ने कहा कि हेलिकॉप्टर का ट्रायल भारत के बाहर क्यों कराया गया। उन्होंने कहा कि वे पूरी जांच पर नजर रख रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सरकार दो साल बाद एक्शन ले रही है तो उसमें कुछ गलत नहीं है। पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस ने दो बार उनकी सरकार को गिराया था इसलिए उसको डेमोक्रेसी के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है।
- डिफेंस मिनिस्टर ने कहा- मैं जानता हूं कि पैसा किसे मिला लेकिन मैं जांच को प्रभावित नहीं करना चाहता।
- पर्रिकर ने कहा कि हेलिकॉप्टर का ट्रायल भारत के बाहर क्यों कराया गया। उन्होंने कहा कि वे पूरी जांच पर नजर रख रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सरकार दो साल बाद एक्शन ले रही है तो उसमें कुछ गलत नहीं है। पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस ने दो बार उनकी सरकार को गिराया था इसलिए उसको डेमोक्रेसी के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है।
- डिफेंस मिनिस्टर ने कहा- मैं जानता हूं कि पैसा किसे मिला लेकिन मैं जांच को प्रभावित नहीं करना चाहता।
COMMENTS